Close

ट्वीटर के सीईओ नहीं रहेंगे एलन मस्क, महिला होंगी अगली सीईओ

Advertisement Carousel

बिज़नेस न्यूज़। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क बहुत जल्द यह पद छोड़ने वाले है। दरअसल, उन्होंने इसके लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है। जो जल्द ही पद संभालेंगी।हालांकि मस्क ने अभी तक नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह संकेत दिया है कि वह एक महिला है।



मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है। वह अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी। इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी।

बता दें कि इससे पहले एलन ने इस पद पर रहते हुए ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए. ब्लू टिक को पेड करने से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कई चेंजिंग की। वहीं अब एलन मस्क ने पिछले महीने में ट्वीट कर यूजर्स के लिए एक बड़ा संकेत दिया देते हुए कहा था कि यूजर्स को अब प्रति आर्टिकल के आधार पर शुल्क चुकाना होगा। उन्होंने कहा था कि अगर यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा।

scroll to top