बिलासपुर। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी और भारतीय जनता पार्टी में गठजोड़ है. शराब को बिना एक्साइस ड्यूटी के अगर बेचा जा रहा है, तो डिस्टलर पर कार्रवाई होनी चाहिए, जबकि दूसरे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. बेलतरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. ED की प्रेस विज्ञप्ति सबसे पहले रिलीज करते हैं भाजपा नेता.
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ा बयान दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि एक नंदकुमार साय आ गए, तो भाजपा में कितनी बौखलाहट आ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के छग में भी महंगाई के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल अरुण साव की बुद्धि पर तरस आती है. सीमेंट, पेट्रोल, डीजल का रेट कौन तय करता है, शेष किसने लगाया, केंद्र सरकार ने लगाया.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां तो रेत का ऑक्शन हुआ है, जो भाजपा के कार्यकाल में भी होता था. बीजेपी के लोग बिना वजह सरकार को बदनाम करने की कोशिश न करें.