Close

BREAKING:सीजी शराब घोटाला : पप्पू ढिल्लन , नितेश पुरोहित, अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ाई गई


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आज ED कोर्ट में पप्पू ढिल्लन सहित, नितेश पुरोहित, अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी को पेश किया गया। सभी की रिमांड और 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई। अब चारों 19 मई तक ED की हिरासत में रहेंगे। उनकी जमानत के लिए जबलपुर हाईकोर्ट के वकील, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के कुल 12 वकील बाहर से आए थे फिर भी राहत नहीं दिला पाए.



न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत रायपुर ने त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन सहित, नितेश पुरोहित, अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी के रिमांड ईडी को 4 दिन के लिए और अर्थात् 19 मई तक के लिए मिल गई है.

scroll to top