चोरों ने दिनदहाड़े सूने घर में बोला धावा, 25 लाख नगद के साथ ही सोने-चांदी के जेवर किए पार
कवर्धा। कवर्धा जिले में दशगात्र में शामिल होने गए खाली घर में चोरों ने दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोला। दिनदहाड़े चोरों ने सब्बल से कच्चे दीवार को तोड़कर सूने मकान से 25 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। पीड़ित परिवार शहर में ही अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था।
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नया बस स्टैंड के पास जुनवानी मार्ग के पास थोड़ा हटकर रामायण साहू का मकान बना हुआ है। उनके घर के आसपास बहुत नजदीक कोई घर नहीं है, इसी का फायदा अज्ञात चोरों ने उठाया। बुधवार को रामायण साहू और उनका पूरा परिवार शहर में ही अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र में शामिल होने के लिए गया हुआ था। सूने घर का फायदा उठाकर आरोपी यहां पहुंचे और दीवार को तोड़ दिया।