Close

CG PSC घोटाला : छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय – भगवानू


० पीएससी में पद और पावर का दुरुपयोग, न्यायिक जांच की मांग – JCCJ

० जोगी कांग्रेस करेगी पीएससी घोटाला का विरोध

रायपुर।क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने पीएससी घोटाला पर सवाल खड़ा करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पीएससी जिसमें सफल होना देश और समाज में गौरव का विषय होता है ऐसे प्रतिष्ठित परीक्षा में पद और पावर का दुरुपयोग करते हुए नेता, अधिकारी और करीबी रिश्तेदारों को उपकृत करना छत्तीसगढ़ लाखों मेहनतकस प्रतिभावान छात्र छात्राओं को चिढाने जैसा और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा लगता है पीएससी अब एक पवित्र संवैधानिक संस्था नहीं रह गई बल्कि इसे भी भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया गया जहां पर वर्षो से इस परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों छात्र छात्राओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए उन्होंने कहा न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी होगा और वर्षों से इस परीक्षा की ईमानदारी, कठिन परिश्रम और लगन से तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के साथ न्याय होगा । जोगी कांग्रेस ने पीएससी घोटाला की कड़ी निंदा करते हुए इसका हर स्तर में विरोध करने का निर्णय ली है।

scroll to top