नेशनल न्यूज़। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में रविवार को एक दिन का उपवास रखेगी।
जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘राष्ट्र पर मोदी संविधान थोपने” के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगी। कुशवाहा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्पष्ट संदर्भ में आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार दलित वर्गों से संबंधित राष्ट्रपतियों का अपमान करने की दोषी है। तत्कालीन दलित राष्ट्रपति को उस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, जहां नए भवन की आधारशिला रखी गई थी।” उन्होंने कहा, ‘‘अब, एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं और उनका इसी तरह अपमान किया जा रहा है। जदयू इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”
जद (यू) नेता ने कहा, ‘‘हम बाबासाहेब (बी.आर. आंबेडकर) द्वारा तैयार किए गए संविधान के स्थान पर ‘मोदी संविधान’ को थोपने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता पटना उच्च न्यायालय के करीब बाबासाहेब की प्रतिमा के सामने उपवास करेंगे।”