#crime #प्रदेश

दुर्ग : BBNL के GM ने ऑफिस में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement Carousel

दुर्ग। दुर्ग के भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के जनरल मैनेजर (GM) सतीश कुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने अपने ऑफिस आशा अपार्टमेंट में ही खुदकुशी की है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.



मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के रिसाली निवासी BBNL के जीएम सतीश कुमार साहू की ऑफिस में फांसी के फंदे में लटकी हुई लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस को मौके से कोई भी नहीं सुसाइड नोट मिला है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. फिलहाल इस पूरे मामले में मोहन नगर पुलिस विवेचना कर रही है.