#crime #प्रदेश

सट्टे के दांव में मिले 30 लाख की वसूली के लिए हुई थी हत्या, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Advertisement Carousel

भिलाई। महादेव ऐप से सट्टे के दांव पर मिले 30 लाख की वसूली के चलते हत्या की घटना सामने आई है। भिलाई तीन एकता नगर के 43 साल की युवक ओम प्रकाश साहु के अपरहण के पश्चात हत्या कर दी गई। दो दिन पूर्व युवक का अपहरण किया गया था।



आरोपियों को 30 लाख की वसूली की सुपारी दी गई थी उसके एवज में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। इनमें से एक आरोपी पूर्व में भी महादेव एप के चक्कर में जेल जा चुका है ।फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक महादेव ऐप का आईडी चलाता था।