अहमदाबाद एयरपोर्ट में टला बड़ा हादसा: इंडिगो की फ्लाइट जमीन से टकराई, बाल बाल बचे यात्री

नेशनल न्यूज़। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरू से अहमदाबाद आ रही थी। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन पर छू गया।
हालांकि, विमान की एयरपोर्ट पर सेफ लैडिंग हुई और सत्री यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इंडिगो ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एक अन्य उड़ान ने दिल्ली में उतरते समय इसी तरह का हादसा हुआ था।