रथयात्रा के दौरान हादसा : बालकनी टूटकर गिरने से कई लोग घायल

नेशनल न्यूज़। गुजरात के शहर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भगवान जगन्नाथ की यात्रा जब एक सड़क से गुजर रही थी, तभी एक मकान के तीसरी मंजिल की गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर हालत में थी। बड़ी संख्या में लोग बालकनी में आकर रथ यात्रा देख रहे थे और बालकनी भरभराकर गिर गई। घायलों को स्थानीय प्रशासन ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। घायलों को ज्यादा चोटें नहीं आई।