Close

असम में बाढ़ : NDRF ने 120 से ज्यादा लोगों की बचाई जान, 4 लाख ने ज्यादा लोग प्रभावित

नई दिल्ली।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने भीषण बाढ़ से जूझ रहे असम में 120 से अधिक लोगों की जान बचाई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य में बाढ़ राहत अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीम तैनात की गई हैं। असम के नौ जिलों में चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, हालांकि रविवार को बाढ़ का पानी उतरना शुरू हो गया।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने शाम साढ़े छह बजे एक बुलेटिन में कहा, ‘‘असम में कुल 10 टीम तैनात की गई हैं जो निचले इलाकों से बचाव और निकासी का काम कर रही हैं। अब तक 123 लोगों और कई मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।” प्रत्येक एनडीआरएफ टीम में लगभग 35-40 बचावकर्मी हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि ये टीम राहत सामग्री के वितरण में स्थानीय अधिकारियों की भी सहायता कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

scroll to top