Close

जगदलपुर : गांव में दिखा तेंदुआ, इससे पहले भी अन्य जानवरों पर किया था हमला, ग्रामीण दहशत में

Advertisement Carousel

जगदलपुर। जिले के कोडेनार के कान्हापारा में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने तेंदुए को गुफा में जाते देख घेर लिया था. आसपास के गांव से तकरीबन 150 से 200 की संख्या में ग्रमीण अपना पारंपरिक हथियार तीर धनुष और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे थे. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.



वन विभाग ने रेस्क्यू करने की रणनीति से रेस्क्यू की सभी सामानों को लेकर मौके पर पंहुचा. वहीं तेंदुआ गुफा से निकलकर जंगल की ओर भाग निकला. आपको बता दें कि 20 दिन पहले भी तेंदुआ गांव में मौजूद जानवरों को निशाना बना चुका था. ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल है.

scroll to top