#राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा :श्रद्धालु आज करेंगे बर्फानी बाबा के दर्शन,देश-विदेश में की गई है लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। देश के कोने-कोने से आए श्री अमरनाथ श्रद्धालु शनिवार को बर्फानी बाबा के पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करेंगे। वैदिक मंत्रोचारण के साथ सुबह पूजा के बाद बाबा बर्फानी के दर्शनों की अनुमति प्रदान की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केंद्रीय नेताओं के भी प्रथम दर्शन करने की संभावना है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने देश-विदेश में बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था की है।



श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के साथ श्रद्धालु अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु जम्मू पहुंच रहे हैं। जिन श्रद्धालुओं ने पंजीकरण नहीं करवाया है, उनका तत्काल पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकरण के बाद टोकन मिलने पर आर.आई.एफ.डी. कार्ड प्रदान किया जाएगा ताकि यात्रा में शामिल हो सकें।