Close

अस्पृस्यता सदभावना शिविर में शामिल हुई – डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव

Advertisement Carousel

सिहावा। ग्राम सियादेही विकासखण्ड नगरी में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अस्पृस्यता निवारण सदभावना शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकारण डाॅ लक्ष्मी धु्रव के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां बुराईयां छुआछुत आपसी वैमनस्यता इत्यादि को दूर कर सभी समाज के व्यक्ति एक ही मंच पर एक ही स्थान पर बैठकर एक ही स्थान पर आपस में चर्चा कर एक दूसरे का हाल चाल जानकर सभी का सहयोग करना चाहिए। आज के इस बदलते दौर में सभी को समाज में स्वतंत्र रूप से पढ़ने लिखने जीवन जीने का अधिकार है। छुआछुत समाज के लिए एक अभिशाप है, हम सबको इसके लिए आगे आकर समाज को एक नई दिशा देने हेतु संकल्प लेनी होगी।



उक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुकरेल करण चन्द्राकर, पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त रेशमा खान, सियादेही ग्राम के सभी समाज प्रमुख आदिवासी धु्रव गोड़ समाज के सजीवन मंडावी, साहू समाज आशाराम साहू, सतनामी समाज बद्री प्रसाद, गंधर्व समाज जोहत राम, यादव समाज तिरिथ यादव, विश्वकर्मा समाज राजेश विश्वकर्मा, मरार समाज संजय रामटेके, धोबी समाज बिरझूराम, सिन्हा समाज चमनदास सिन्हा, सेन समाज कनश राम, एवं ग्राम लसूनवाही के आदिवासी समाज के प्रभूराम धु्रव, यादव समाज रामेश्वर यादव, साहू समाज तरूण साहू, कमार समाज राम जी पहारिया, गंधर्व समाज शिव प्रसाद, ग्रामवासी व स्कुली बच्चे शिक्षक व गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि इत्यादि लोग उपस्थित थे।

scroll to top