#crime #प्रदेश

बिलासपुर : फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी, वैगनआर कार में पहुंचे थे आरोपी

Advertisement Carousel

बिलासपुर। बिलासपुर के सूर्या विहार में बीते दिन अज्ञात युवकों के फायरिंग की घटना सामने आई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और अफसरों को आरोपियों के धरपकड़ के निर्देश दिए। इस पूरे फायरिंग की घटना का वीडियों भी बनाया गया था जिसमे नजर आ रहा था कि आरोपी वैगनआर कार में पहुंचे थे।



इस फायरिंग से एक अन्य गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी कार समेत बसंत वाटिका की तरफ भाग निकले थे। वही इस घटना की पड़ताल के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्त में आये सभी आरोपी नाबालिक है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मौज-मस्ती के लिए फायरिंग की थी। पुलिस ने उनके पास फायरिंग में प्रयुक्त एयरगन और कार को भी बरामद कर लिया है।