बीजापुर। बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला।जवानों ने ईसुलनार के जंगलों में माओवादियों के कैंप को ध्वस्त किया. जवानों और नक्सलियों के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ चला जिसके बाद नक्सली भाग निकले. इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ईसुलनार के जंगलों में माओवादीयों के कंपनी नम्बर 02 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीव्हीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश समेत 40-50 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी. कुछ देर चले मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए. जवानों ने मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर,फ्यूज वायर,डेटोनेटर, जिलेटिन बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि 3 से 4 नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल हैं.