#राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा : 3 दिन के बाद फिर से शुरू, खराब मौसम के कारण रोकी गई थी यात्रा

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमरनाथ गुफा के आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए और वहां फंसे श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर के हिमालय में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने की अनुमति दे दी।



पंजतरणी आधार शिविर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन परबताया, ‘‘जो श्रद्धालु पहले ही ‘दर्शन’ कर चुके हैं, उन्हें बालटाल आधार शिविर लौटने की अनुमति दे दी गई है।” घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से अधिक अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड स्थित अपने शिविर में शरण दी है।