#प्रदेश

कोरिया :NH-43 में बुलेट और जेसीबी के बीच हुई भिंड़त, बुलेट सवार 2 लड़कों की हुई मौत

Advertisement Carousel

कोरिया।कोरिया जिले में एनएच-43 में बुलेट और जेसीबी के बीच आमने-सामने भिड़ंत होने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है.



बता दें कि, बैकुंठपुर- मनेंद्रगढ़ मार्ग में चरचा थाना के समीप की दुर्घटना है. दोनों मृतक चरचा कालरी के निवासी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद एनएच-43 में काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चरचा थाने की पुलिस पहुंचीं मौके पहुंचकर दोनों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.