Close

ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया डॉक्टर की मौत, जिला अस्पताल में मचा हड़कंप

closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added


Ad
R.O. No. 13250/31

जांजगीर-चांपा। जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में एक डॉक्टर की मौत हो जाने से अस्पताल हड़कंप मच गया है.मिली जानकारी के अनुसार एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट डॉक्टर शोभा राम बंजारे की मौत हुई है. शुक्रवार रात डॉ. बंजारे ऑपरेशन के लिए मरीजों को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दे रही थीं. इसी दौरान वे बेहोश होकर गिर पड़ीं. हार्ट अटेक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.



जानकारी के मुताबिक डॉक्टर शोभा राम के परिजन भिलाई में रहते हैं. आज जिला अस्पताल में डॉक्टर का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल अस्पताल के सिविल सर्जन ने डॉक्टर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

scroll to top