शिवम हत्याकांड के चार आरोपियों के घर चला बुलडोजर..चाकू मारकर किया गया था मर्डर
भिलाई। शिवम हत्याकांड के चार आरोपियों के घर सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर चला है। जोन-तीन की टीम ने यह कार्रवाई की। इससे पहले कैंप क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया था। बता दें, 21 जनवरी को शारदापारा कैंप 2 निवासी संतोष साव अपने टेंट वाली गाड़ी को पीछे कर रहा था। उसी समय मोहल्ले के दो लड़के बाइक से आए, उसकी टाटा-एस के पीछे टकरा गए। इन बात को लेकर संतोष साव ओर उसके वर्कर से झगड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद फिर से दोनों आरोपी अपने तीन साथियों के साथ हथियार लेकर वहाँ पहुंचे ओर झगड़ा करने लगे। झगड़ा होता देख 12वीं का छात्र शिवम साव पहुँच गया। […]



