आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था भारतीय सेना की जानकारी

  रामपुर। आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रामपुर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से एक बार फिर संपर्क सामने आया है। एटीएस ने आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में टांडा के शहजाद को गिरफ्तार किया है। वह कास्मेटिक, कपड़े और मसाले आदि अवैध रूप से पाकिस्तान ले जाता था। वहां आईएसआई अधिकारियों से मिलतकर उन्हें सेना की जानकारी देता था। उसके कई बार पाकिस्तान जाने की जानकारी मिली है। शहजाद भारत-पाक सीमा पर तस्करी और जासूसी की गतिविधियों में लिप्त है। जांच में पता चला कि शहजाद संवेदनशील भारतीय सैन्य जानकारियां आईएसआई को भेजता था। वाट्सएप काल,चैट और अन्य डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तानी एजेंट्स से […]