एसईसीएल का मनाया गया 41 वाँ स्थापना दिवस,सीएमडी हरीश दुहन ने कहा -एसईसीएल एक बार फिर होगी देश की नंबर 1 कोयला कंपनी
बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में मंगलवार 25 नवंबर को एसईसीएल का 41 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने कहा कि 1985 में स्थापना के बाद से एसईसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा का मजबूत आधार रहा है और आगे भी यह भूमिका और सशक्त होगी। एसईसीएल की विरासत रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धियों से भरी है और हमारा लक्ष्य है कि एसईसीएल को एक बार फिर देश की नंबर 1 कोयला कंपनी बनाया जाए। उन्होंने कहा -“मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि एसईसीएल टीम हर चुनौती को पार करने में सक्षम है। हमारे लिए सुरक्षित खनन, सतत विकास और […]



