एसईसीएल की 2 खदानों को कोयला मंत्रालय से मिली 5 स्टार रेटिंग
० ओपनकास्ट और भूमिगत मिलाकर कुल 39 खदानों को 3 या उससे अधिक की स्टार रेटिंग मिली बिलासपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गई कोयला एवं लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग सूची में एसईसीएल की 2 खदानों को उच्चतम 5 स्टार रेटिंग मिली है। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत बंगवार यूजी एवं खैरहा यूजी ने क्रमशः 100 में से 95 एवं 91 अंक हासिल कर 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। ओपनकास्ट श्रेणी में मेगा प्रोजेक्ट्स दीपका एवं कुसमुंडा सहित 5 खदानों को 4 स्टार रेटिंग मिली है। ओपनकास्ट और भूमिगत खदानों को मिलाकर एसईसीएल की कुल 39 खदानों को 3 […]



