राजधानी में न्यूड पार्टी मामले में पुलिस की कार्रवाई, प्रमोशन और प्रमोट करने वाले सहित 7 गिरफ्तार
रायपुर। न्यूड पार्टी मामले में रायपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, मामले में प्रमोशन और प्रमोट करने वाले सहित 7 गिरफ्तार हुए है। 13.09.2025 को सोशल मिडिया एवं अन्य माध्यम से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि APARICHIT CLUB PRESENT के द्वारा RAIPUR’S BIGGEST STRANGERS HOUSE/POOL PARTY का आयोजन दिनांक 21.09.2025 को 04.00 बजे से मध्य रात्रि तक व्हीआईपी रोड के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए अपरिचित क्लब के संचालक एवं पूल पार्टी के आयोजको एवं मोबाइल नंबर के धारकों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी […]



