विधायक निधि से दुलार धर्मशाला में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, भूमिपूजन कर बोले राजेश मूणत – “विश्वकर्मा समाज से है 40 वर्षों का पारिवारिक रिश्ता”
० मूणत किया दीपावली के बाद बनेंगी जर्जर सड़कों की मरम्मत करवाने का वादा रायपुर। . रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने आज बढ़ईपारा स्थित दुलार धर्मशाला में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई है। भूमिपूजन के अवसर पर श्री मूणत ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के साथ उनका संबंध मात्र सामाजिक नहीं, बल्कि गहरा पारिवारिक रिश्ता है, जो आज का नहीं बल्कि लगभग 40 वर्षों से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि दुलार धर्मशाला समाज की मेहनत और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रतीक है। […]
        


