अघरिया समाज रायपुर इकाई नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
रायपुर। अखिल भारतीय अघरिया समाज रायपुर क्षेत्रीय इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह डंगनिया स्थित अघरिया समाज छात्रावास में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाज के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारीगण साक्षी बने। इस अवसर पर तेजराम नायक को अध्यक्ष, डी. सी. पटेल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धनेश पटेल को कोषाध्यक्ष, डॉ. भूमिराज पटेल को केंद्रीय प्रतिनिधि तथा दुर्गा चरण पटेल को सचिव के रूप में अंचल प्रभारी श्री छबिलाल पटेल द्वारा शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त पदाधिकारी के शपथ ग्रहण के अवसर पर तेजराम नायक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को […]



