अचानकमार के 13 वनग्रामों में लौटेगा उजियारा,क्रेडा की पहल से फिर चमकेगा जीवन

० मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन अभियान से बदली तस्वीर,उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर तेजी से कार्यान्वयन क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एवं श्री राजेश सिंह राणा, सी-ई-ओ- क्रेडा ने निभाई नेतृत्वकारी भूमिका रायपुर। छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में बसे अचानकमार टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के 13 वनग्राम जो वर्षों से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर थे] अब एक नई सुबह का स्वागत कर रहे हैं। राज्य सरकार की ^^सुशासन तिहार** पहल के तहत इन गांवों में `सौर ऊर्जा आधारित बैटरी बैंक`के माध्यम से रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बहाल की जा रही है। पृष्ठभूमिः अंधेरे में डूबे थे गांव इन वनग्रामों में पहले से सौर ऊर्जा पर आधारित रोशनी की […]