अजित पवार के बाद कौन संभालेगा एनसीपी को, पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में पैदा हो गया है शून्य
मुंबई। बारामती के पास हुए प्लेन क्रैश में उनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है. ये हादसा ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में दो गुटों के बीच एकीकरण की चर्चाएं चल रही थीं। कुल मिलाकर शरद पवार के कमजोर होने के बाद फिलहाल अजित पवार ही महाराष्ट्र में एनसीपी के चेहरा बनकर उभर चुके थे। ये बात उन्होंने् महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में साबित भी कर दिया,लेकिन अब वही सवाल है कि कौन पार्टी की कमान संभालेगा।क्या ये पार्टी वापस शरद पवार की ओर लौटेगी। अजित पवार को ‘दादा’ कहा जाता था, जो उनकी मजबूत छवि को दर्शाता है। वे एक मास लीडर थे, जो […]


