अमरौतिन की मुस्कान में मोदी गारंटी, जब मुख्यमंत्री सीधे पहुँचे उसके आँगन में
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा ज़िले के एक छोटे से गाँव सहसपुर में सोमवार की दोपहर कुछ अलग थी। धूप अपने चरम पर थी, महिलाएँ रोज़ की तरह घर के कामों में लगी थीं, बच्चे खेल रहे थे और बुजुर्ग अपनी चौखट पर बैठे बातें कर रहे थे। तभी अचानक सरकारी गाड़ियों की आहट आई। लेकिन यह कोई औपचारिक दौरा नहीं था—यह था ‘सुशासन तिहार’। दरवाज़े पर कोई मंत्री या अफ़सर नहीं, खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय थे। सादा वेशभूषा, माथे पर तिलक, और हाथ में गुलाबी गमछा। उन्होंने सीधे दरवाज़े पर खड़े होकर आवाज़ दी—अमरौतिन घर में हैं?गाँव के लोग चौंक गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अमरौतिन, जिनके […]



