अशासकीय शिक्षक संस्थाओं के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से हुआ निर्वाचन,राजेंद्र तिवारी बने अध्यक्ष

रायपुर।अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं गैर-अनुदान प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं के संगठन अशासकीय प्राचार्य मंच, छत्तीसगढ़ के विभिन्न पदों हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। यह निर्वाचन संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुरेश शुक्ला द्वारा संपन्न कराया गया। गौरतलब है कि सभी पदों पर निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। निर्वाचन में राजेंद्र तिवारी (स्कॉलर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल) को अध्यक्ष, वी.के. मिश्रा (विकास स्कूल) को कार्यकारी अध्यक्ष तथा अरविंद शर्मा को महासचिव निर्वाचित किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत अनुदान प्राप्त एवं गैर-अनुदान प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं का यह संगठन वर्ष 1996 से पंजीकृत होकर शिक्षण संस्थाओं एवं शिक्षकों के हित में निरंतर कार्य कर रहा है। […]