आईटी और एमआई क्रांति की दिशा में बड़ा कदम : नवा रायपुर बनेगा सेंट्रल इंडिया का सिलिकॉन वैली

  रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईटी और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है। नवा रायपुर में जल्द ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) की स्थापना होने जा रही है। इस संस्थान के शुरू होने से नवा रायपुर को सेंट्रल इंडिया की सिलिकॉन वैली बनाने का सपना साकार होगा। यह संस्थान युवाओं को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। खासकर उन युवाओं को लाभ मिलेगा जो सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं। नवा रायपुर में यह संस्थान बनने के बाद तकनीकी क्षेत्र में रोजगार […]