आबकारी घोटाला मामला : चैतन्य बघेल की और बढ़ेगी मुश्किलें, अब EOW की टीम करेगी गिरफ्तार
रायपुर। आबकारी घोटाला मामले में EOW की टीम आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करेगी। चैतन्य को गिरफ्तार करने के बाद EOW पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन लगाएगी। EOW की टीम कोर्ट में प्रोडेक्शन वारंट पेश कर चैतन्य को पुलिस रिमांड पर लेगी और EOW में दर्ज आबकारी मामले समेत कई अन्य FIR के मामलों में पूछताछ करेगी। EOW की तरफ से चैतन्य के खिलाफ EOW की विशेष कोर्ट में प्रोडेक्शन वारंट पेश करेगी। वहीं दूसरी तरफ, आज ED की टीम चैतन्य बघेल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। चैतन्य बघेल ED की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है। ऐसा […]



