आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू की पहली संचालक मंडल की बैठक में जनता को मिली राहत ,सरचार्ज राशि का भुगतान अब 30 जून तक
० निरस्त फ्लैट्स का होगा बहालीकरण, कल से होगा सर्वेक्षण रायपुर।रायपुर विकास प्राधिकरण में इस माह अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नंदकुमार साहू ने आज पहली बैठक संचालक मंडल की बैठक में जनहित में दो फैसले लिए। पहले फैसले में प्राधिकरण व्दारा सरचार्ज राशि में 31 मार्च 2025 तक दी गई सरचार्ज में छूट की अवधि को बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया है। वहीं दूसरे लोकहित के निर्णय में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर,सरोना, रायपुरा और बोरियखुर्द योजना में पूर्व में निरस्त किए गए फ्लैट्स को आवंटितियों की मांग पर बकाया राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि का भुगतान किए जाने पर फ्लैट्स का […]
        


