हनीमून पर गए इंदौर के नवदम्पति का छह दिन बाद भी नहीं लगा पता, मेघालय पुलिस ने लगाई सर्चिंग टीम
इंदौर। इंदौर से मेघालय घूमने आए नवदम्पति का पिछले छह दिनों बाद भी कुछ भी पता नहीं लग पाया है। सर्च टीम का ध्यान नोंग्रियात और मावलाखियात के आस-पास के बीहड़ इलाकों पर केंद्रित है, जो ट्रैकिंग और पर्यटन के लिए लोकप्रिय हैं। दंपति की आखिरी लोकेशन भी यहीं पर पाई गई है। ईस्ट खासी हिल्स जिला पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है। चार खोज और बचाव टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिनमें मेघालय पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, होम गार्ड्स और स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं। शादी के 10 दिन बाद गए थे घूमने जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी उम्र 30 वर्ष और उनकी 27 वर्षीय पत्नी […]



