उच्च रक्तचाप दिवस पर एसईसीएल मुख्यालय में उच्च रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन
बिलासपुर। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में उच्च रक्तचाप (बीपी) जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस स्वास्थ्य जागरूकता पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में हाइपरटेंशन जैसे “साइलेंट किलर” रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच एवं परामर्श प्रदान करना रहा। शिविर के दौरान एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने भी अपनी बीपी की जांच करवा कर कर्मियों को स्वास्थ्य जांच के प्रति प्रेरित किया। मुख्यालय में कार्यरत लगभग 200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शिविर में भाग लिया। इनमें से करीब 50 कर्मियों में रक्तचाप का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया, जिन्हें एसईसीएल की मेडिकल टीम द्वारा उचित परामर्श और आवश्यक […]
        


