एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने राजधानी में इवेंट मैनेजर को ड्रग्स केस में गिरफ्तार, 3 सप्लायर भी पकडे गए
रायपुर। राजधानी में होने वाले पार्टियों के इवेंट मैनेजर ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए है साथ में 3 सप्लायर भी पकडे गए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पास चारपहिया वाहन कार में सवार 03 आरोपी अंवति विहार सेंट जेवियर स्कूल के पास खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ड्रग्स (एमडीएमए) कुल 27.58 ग्राम, घटना में प्रयुक्त सोनेट कार क्रमांक सी जी 04 क्यू जे 5466, नगदी रकम 85,300/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 20,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज […]



