एम्स में IVF की सुविधा मिलेगी फ़रवरी से, निजी आईवीएफ सेंटर्स का चार्ज 2-3 लाख रू तक, एम्स में यही सुविधा 60-80 हजार रु में
रायपुर। राजधानी रायपुर के एम्स में फरवरी के अंत तक आईवीएफ (In vitro fertilization) सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। दिल्ली एम्स के बाद देश में रायपुर एम्स दूसरा सरकारी सेंटर है, जहां यह सुविधा दी जाने वाली है। आईवीएफ सेंटर शुरू होने से राज्य के लोगों को अब महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराने की मजबूरी नहीं रहेगी। सरकारी स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध होने से आम और मध्यम वर्ग के लोगों तक इलाज की पहुंच बढ़ेगी। एम्स रायपुर में एक आईवीएफ प्रक्रिया का अनुमानित खर्च 60 से 80 हजार रुपए होगा। वहीं निजी अस्पतालों में यही इलाज 1 लाख से 3 लाख रुपए तक का पड़ता है। […]



