ए.आई.बी.एफ.कोर कमेटी की हुई बैठक ,सर्व सहमति से पुनः गुणनीधि मिश्रा प्रदेषाध्यक्ष बनाये गये
विगत दिनों तेलीबांधा रायपुर स्थित किंग्सवे होटल में ऑल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट राष्ट्रीय समिति के कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि प्रान्तों से विप्रजनों कि उपस्थिति रही। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वाय.राम नरसिम्हन द्वारा भगवान परशुरामजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया। छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा ने सभाकक्ष में उपस्थित समस्त विप्रजनों का सम्मान अंगवस्त्रम से करते हुए कहा गया कि रायपुर के समस्त विप्र-संगठन परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए विविध कार्यक्रमों को सम्पन्न कराते हैं। यहाँ स्थानीय, जिला स्तरीय व प्रादेश इकाई का गठन जल्द ही किया जायेगा। इस बैठक का सफल संचालन […]


