अमरनाथ यात्रा : भारतीय सेना ने चलाया स्पेशल ऑपरेशन शिव, 8500 से ज्यादा सैनिक तैनात, सी-यूएएस ग्रिड भी किया स्थापित
जम्मू। सेना ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की खातिर ‘ऑपरेशन शिव’ शुरू करते हुए गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्गों पर एवं अन्य संबंधित स्थानों पर 8,500 सैनिकों को तैनात किया है एवं मानवरहित हवाई प्रणाली (सी-यूएएस) ग्रिड भी स्थापित किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमरनाथ गुफा के लिए दो मार्गों से तीन जुलाई को 38 दिवसीय यात्रा आरंभ हुई थी। इनमें अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग हैं। इस यात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने अमरनाथ यात्रा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित […]



