ओज़ोन परत संरक्षण पर जागरूकता – अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर की पहल

० स्थानीय विद्यालयों में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ० 200 से अधिक छात्र एवं 15 शिक्षक हुए शामिल रायपुर। विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी पावर लिमिटेड (APL), रायपुर ताप विद्युत परियोजना द्वारा “सेवा पर्व अभियान” के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ताराशिव में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो विद्यालयों – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ताराशिव और शासकीय मिडिल स्कूल, ताराशिव – के 200 से अधिक छात्र एवं 15 शिक्षक शामिल हुए। छात्र ताराशिव, चिचोली, रायकहेड़ा, खपरी और मोरेंगा सहित आसपास के गाँवों से आए थे। कार्यक्रम का उद्देश्य ओज़ोन परत के क्षरण और उसके पर्यावरणीय प्रभावों के प्रति […]