ओडिशा में बीजद की टूट: ‘धृतराष्ट्र’ से बगावत और बिखराव की कहानी
24 साल तक ओडिशा की सत्ता पर राज करने वाला बीजू जनता दल (बीजद) अब अंदरूनी कलह और बगावत के भंवर में फंसता दिखाई दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी को हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से ही असंतोष के स्वर तेज हो गए हैं और अब कई वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने या निकाले जाने से यह टूट खुलकर सामने आ रही है। निलंबन का सिलसिला: पार्टी ने हाल ही में महिला प्रकोष्ठ की महासचिव श्रीमयी मिश्रा को निलंबित कर दिया है, जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। श्रीमयी मिश्रा ने महाभारत का उदाहरण देते हुए एक सोशल […]



