कब से शुरू होगा पौष महीना ,जानें सेहत और समृद्धि के लिए पौष महीने में क्या करें क्या न करें
पौष मास हिंदू पंचांग का दसवां महीना होता है। इसकी शुरुआत मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अगले दिन से होती है। इसे पूस का महीना भी कहा जाता है और धार्मिक दृष्टि इसे अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस दौरान पितरों की शांति के लिए दान और सेवा विशेष फलदायी मानी जाती है। यह महीना विशेष रुप से सूर्य देव से जुड़ा हुआ है, इसलिए भगवान सूर्यदेव की आराधना के लिए इसे अत्यंत पवित्र माना गया है। पौष माह में सूर्य उपासना करने से सौभाग्य और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इस महीने में भागवत कथा, रामायण पाठ, जप-तप और सत्संग करने से पाप क्षय होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, […]



