करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत,जानिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे पर क्या कहा

करूर। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है.हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक़ मरने वालों में आठ बच्चे और 16 महिलाएं भी हैं.सीएम एम.के. स्टालिन की ओर से जारी बयान में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान भी किया गया है. वहीं एक्टर विजय ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इस घटना के लिए बेहद दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह गहरी पीड़ा में हैं. इस घटना की जांच के लिए रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस […]