चमत्कार नहीं, कला और मनोरंजन है जादू : जादूगर ओपी शर्मा जूनियर
० प्रेस क्लब में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का रूबरू कार्यक्रम, पत्रकारों ने किया सम्मान ० “जादू चमत्कार नहीं, मनोरंजन की कला है” – ओपी शर्मा जूनियर ० अंधविश्वास से दूर रहने की अपील, जादू को इंज्वॉय करने का संदेश ० प्रेस क्लब में जादू से मोमबत्ती जलाकर किया लाइव प्रदर्शन,जादू के जरिए सकारात्मक सोच और कला को प्रोत्साहन रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित रूबरू कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा जूनियर की उपस्थिति ने माहौल को रोमांच और सकारात्मक संदेश से भर दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु तथा संयुक्त सचिव भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू ने […]



