निजी विवि की इमारत से गिरा नाइजीरियाई छात्र, मौत,जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित निजी विवि में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरकर नाइजीरिया मूल के एक छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में शोक और तनाव का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान नाइजीरियन निवासी सैम के रूप में हुई है, जो मंदिर हसौद स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को यूनिवर्सिटी परिसर में सैम का एक विदेशी मूल […]