कलेक्टर जनदर्शन : पुराना स्कूल हुआ बंद, बेटी को आरटीई के तहत दूसरे स्कूल में दाखिले की मांग
० जनदर्शन में मिले 35 आवेदन धमतरी। धमतरी निवासी श्रीमती पूजा नाग ने आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से अपनी बेटी का दाखिला आरटीई के तहत प्रयवेट स्कूल मे कराने संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मानवी नाग नर्सरी की कक्षा में गुरूनानक स्कूल में पढ़ रही थी। अब वह स्कूल ंबंद हो चुका है। श्रीमती पूजा नाग ने अपनी बेटी की आगे की पढ़ाई के लिए आरटीई के तहत दूसरे प्रायवेट स्कूल में दाखिला कराने की मांग कलेक्टर के सामने रखी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुरूद विकासखण्ड के दर्रा […]
 
        



