कस्टम मिलिंग घोटाला : रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को की 14 जुलाई तक बढ़ी रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पहले से ही शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। बुधवार को EOW ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जुलाई तक की रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच, कोर्ट में पेशी के दौरान अनिल टुटेजा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है और उनके खिलाफ रची गई एक साज़िश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिस एफआईआर क्रमांक 01/2024 के तहत […]