कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष महिला नेत्री पर प्राणघातक हमला ,हमलावर ने हंसिया से किया हमला, इलाके में सनसनी

कवर्धा। जिले में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर प्राणघातक हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हमलावर ने महिला ने गंगोत्री योगी के हंसिया से ताबड़तोड़ हमला किया. सिर, चेहरे, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं हैं. घायल महिला को एक निजी अस्पताला लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हमले का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव के 27 जनवरी की शाम की है. गंगोत्री योगी पारिवारिक कार्यक्रम में अपने बड़े भाई नेम नाथ योगी के घर गई हुई थीं. इसी दौरान किसी बात को लेकर नेम नाथ योगी अपनी पत्नी के साथ […]