कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क से आई बुरी खबर, 22 साल की बाघिन रागिनी की मौत
बिलासपुर। बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां की 22 साल की बाघिन रागिनी ने दम तोड़ दिया है. रागिनी वर्ष 2018 में रायपुर के नंदन वन जंगल सफारी से एक्सचेंज के तहत कानन पेंडारी लाई गई थी. रागिनी को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क से रेस्क्यू किया गया था. वह उम्रदराज हो चुकी थी और पिछले सात वर्षों से पार्क के अस्पताल परिसर के केज में रखी गई थी. जू प्रशासन के अनुसार, जब रागिनी को 11 अगस्त 2018 को नंदन वन जंगल सफारी, रायपुर से कानन पेंडारी लाया गया था, तब जांच में सामने आया कि उसके के-नाइन दांत नहीं […]
