कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को कोर्ट ने 27 दिसंबर तक भेजा रिमांड पर, पुलिस करेगी पूछताछ
रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को आज कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस झारखंड से ट्रांजिट रिमांड पर मयंक सिंह को रायपुर लेकर पहुंची है। पुलिस को उम्मीद है कि चार दिनों की रिमांड के दौरान उससे कई बड़े आपराधिक मामलों में अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ और झारखंड में दर्ज कई संगीन मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी। विशेष रूप से रायपुर में हुई फायरिंग की घटना, रंगदारी नेटवर्क, अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गैंग कनेक्शन को लेकर उससे गहन पूछताछ […]



